सावधान: कोई भी गाड़ी चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना आपका जब्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस
आज के समय जहां यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है, इसी के साथ वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी जरूरी है। अगर आप सड़कों पर वाहन चला रहे हैं आप नियमों का पूरा ध्यान नहीं रखते हैं। वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही जरूरी है। अगर कोई व्यक्तिबिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाता है, तो उसे जुर्माना या जेल या फिर दोनों प्रकार की सजा दी जा सकती है। लेकिन इसके अलावा भी अगर आप कुछ ऐसी गलतियां करते है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट motor vehicle act के अनुसार यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान और कुछ मामलों में लाइसेंस जब्त किया जा सकता है। ऐसे में रोड पर वाहन चलाते हुए इन यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, वरना आपका लाइसेंस सस्पेंड भी हो सकता है।
ड्राइविंग करते वक्त न करें मोबाइल का प्रयोग
अक्सर देखने में आया है कि बहुत से लोग गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करते है, लेकिन ये एक गलती आपको भारी पड़ सकती है। कानून के अनुसार, ड्राइविंग के दौरान आप गाड़ी रोककर नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे काम के लिए मोबाइल का प्रयोग करते हुए नजर आए तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही जब्त किया जा सकता है।
स्कूल या हॉस्पिटल के आसपास धीमें चलाएं गाड़ी
इसी के साथ ही अगर आप किसी स्कूल या अस्पताल के आसपास वाली रोड पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी की स्पीड को धीमा रखें। इन जगहों पर तेज रफ्तार से ड्राइविंग करना कानूनन मना है। ऐसी जगहों पर अधिकतर स्पीड लिमिट का बोर्ड भी लगा रहता है। इन जगहों पर गाड़ी स्पीड 25 KM प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियम तोड़ने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है।
जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी न करें खड़ी
इसी के साथ ही पैदल चलते वाले लोगों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग zebra crossing बनाई जाती है। कई बार यातायात सिग्नल के दौरान व्हीकल जेब्रा क्रॉसिंग पार करने के बाद रुकती है। मोटर व्हीकल एक्ट के नियम के अनुसार, गाड़ी जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही रोक देनी चाहिए। ये नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लग सकता है, इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस चाहे तो लाइसेंस भी जब्त भी हो सकती है। इसी के साथ ही गाड़ी में लाउड म्यूजिक बनाना भी इसके खिलाफ है, ऐसा करने पर भी भारी जुर्माना लग सकता है।