चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मेटल बॉडी, के साथ ये मिलेंगी खासियतें

 

mahendra india news, new delhi
आज हर कोई स्टाइलिश स्कूटर खरीदना चाहता है। नये लुक में आए स्कटूर सबकी पसंद बन रहे हैं। अब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया (Bajaj Chetak Electric Scooter India) में लॉन्च हो गया है और इसकी सबसे बड़ी खास बात की बात करें तो इसकी मेटल बॉडी और इसके मोटे डिजाइन एलीमेंट्स और दमदार फीचर्स,  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों 113 किलोमीटर रेंज मिल जाती है, साथ ही साथ इसमें ग्राहकों को 80 परसेंट चार्जिंग सिर्फ दो घंटे में मिल जाती है जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।   

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पिछले 5 वर्षों में चेतक सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक रहा है, जिसने 2021 में लॉन्च होने के बाद से लगभग 2.80 लाख यूनिट्स बेची हैं. वर्तमान में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट (Electric two-wheeler segment)  में इसकी 21 % बाजार हिस्सेदारी है. बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया संस्करण लॉन्च किया है.

बजाज कंपनी ने चेतक स्कूटर लॉन्च किया है। इस चेतक का नाम सी 25 01 है। इसका रेट 91399 (एक्स -शोरूम) है। जो इस चेतक श्रृंखला का सबसे किफायती मॉडल बनाती है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस नये चेतक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जबकि इस स्कूटर की डिलीवरी चरणबद्व तरीके से शुरू की जाएगी। चेतक के नवीनतम संस्करण में स्टाइल, फीचर्स व फंक्शनल को पूरे तरीके से अपडेट किया गया है।