पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये बढ़ा दी गई एक्‍साइज ड्यूटी, जानिए एक लीटर पर कितना लगता है टैक्‍स

 
mahendra india news, new delhi

पेट्रोल डीजल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वैसे देखे तो आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों को चलाना पहले ही महंगा है। अब सरकार की ओर से इस पर एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर दी गई है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक लीटर पेट्रोल -डीजल की असली रेट क्‍या है? सरकार की ओर से इस पर कितना टैक्‍स वसूल किया जाता है। इसके बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। 

100 रुपये से अधिक है तेल के रेट
आपको बता दें कि देश के कई प्रदेशों में एक लीटर पेट्रोल के रेट सौ रुपये से भी अधिक है। वहीं दिल्‍ली में इसके रेट 94-95 रुपये प्रति लीटर के करीब है। हाल में ही केंद्र सरकार की ओर से एक्‍साइज ड्यूटी को 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद यह अब क्लियर नहीं है कि एक्‍साइज ड्यूटी का यह भार भी आम आदमी के ऊपर पड़ेगा या नहीं।


आपको बता दें कि एक्‍साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल पर 13 और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्‍साइज ड्यूटी लगाई जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार देश में एक लीटर पेट्रोल पर कई तरह से टैक्‍स लगाया जाता है। कच्‍चे तेल के बेस प्राइस पर एक्‍साइज ड्यूटी के अलावा डीलर कमीशन और चार्ज के साथ ही वैट को भी वसूला जाता है। यह केंद्र के साथ ही प्रदेशों की सरकारों की ओर से भी लगाया दिया जाता है। देशभर में कच्‍चे तेल के रेट और डीलर‍ शुल्‍क और एक्‍साइज ड्यूटी एक समान रहती हैं, लेकिन वैट की दर प्रदेशों के अनुसार होती है। इस कारण अलग अलग प्रदेशों में पेट्रोल के रेट में अंतर होता है।

क्‍या है असली रेट
आपको बता दें कि देश में केंद्र और प्रदेशों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्‍स से पहले एक लीटर पेट्रोल के रेट 75.01 रुपये है। इसके बाद इस पर डीलर कमीशन के तौर पर 4.40 रुपये लगाए जाते हैं। अब इस पर दिल्‍ली में 19.4 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है, जो करीबन 15.40 रुपये होता है। इसके बाद दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल के रेट 94.81 रुपये  हैं।