इस रक्षाबंधन बहन को करें ये 3 Electric Scooter गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा ज्यादा असर 

 

RakshaBandhan Electric Bike : RakshaBandhan के मौके पर अगर आप भी अपनी बहनों को कुछ सरप्राइज गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद है। भारतीय मार्केट में Electric टू-व्हीलर की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है।

अगर आप भी इस मौके पर बजट सेगमेंट की टू-व्हीलर देकर अपनी बहन को सरप्राइज करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे 5 शानदार ऑप्शन दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन 5 Electric टू-व्हीलर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Ola S1 X

Ola Electric के Scooter की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। Ola S1 X एक शानदार ऑप्शन है जो 4kwh की Battery से लैस है। इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 85 KM प्रति घंटा है।

यह Electric Scooter करीब 4 सेकंड में 0 से 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में इस Electric Scooter की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 87,524 रुपये है।

Hero electric optima scooter

हीरो का यह Electric Scooter 1.53kWh की Battery से लैस है जो सिंगल चार्ज पर 140 KM की ड्राइविंग रेंज देने का दवा करता है। इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 45 KM प्रति घंटा है। जबकि इस Electric Scooter का कुल वजन 93 किलोग्राम है। भारतीय मार्केट में इस Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये है।

LXS G2.0

अफॉर्डेबल कीमत पर बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ नई Electric Scooter खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह Electric Scooter 93 आउटस्टैंडिंग फीचर्स से लैस है।

यह Electric Scooter 2.3kWh की Battery से लैस है जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 98 KM की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है। भारतीय मार्केट में इस Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये है।