सोना चांदी के ताजा रेट : सोना- चांदी के रेटों में आई गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड- सिल्वर 

 
Latest gold and silver rates: Gold and silver rates have fallen, know how cheap gold and silver have become
 
mahendra india news, new delhi
सोने चांदी में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। सोने और चांदी के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73 हजार 890 रुपये पर है। बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव 73 हजार 990 रुपये था। देखिए आपके शहर में आज क्या है  सोने का दाम- 

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव
दिल्ली में 22 कैरेट सोना के रेट- 67740 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 73,890 प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट- 67590 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 73740 प्रति 10 ग्राम है।
अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,640 और 24 कैरेट सोना 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 68,040 और 24 कैरेट सोने के रेट 74,230 प्रति 10 ग्राम है।
गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने के रेट 67,740 रुपये, जबकि 24 कैरट सोना 73890 प्रति 10 ग्राम पर है। 

चांदी के रेट गिरे 
वहीं, चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर वायदा डिलीवरी वाली चांदी 93080 रुपये प्रति किलो के भाव पर व्यापार कर रही है, जबकि फ्यूचर डिलीवरी वाली सिल्वर 95734 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रही है।