एफडी में निवेश करने हों दस लाख रुपये तो करेगी स्ट्रैटेजी काम...मोटी होगी कमाई
आज सभी लोग बचत करने के बारे में विचार करते हैं। हर कोई सोचता है कि बचत कर भविष्य में जरूरतें पूरी हो सके। इसी को लेकर एफडी आज के वक्त में भी लोगों के लिए निवेश का विश्वसनीय माध्यम है। अधिकतर व्यक्ति लोग एफडी में ही निवेश इसलिए करते हैं कि उनका रुपया सुरक्षित रहेगा और उन्हें ये मालूम रहेगा कि मैच्योरिटी पर कितना लाभ होगा क्योंकि स्नष्ठ पर गारंटी रिटर्न वाली स्कीम है।
आपको बता दें कि एफडी से बड़ा मोटा मुनाफा कमाना है तो इसमें निवेश करते वक्त थोड़ी स्मार्टनेस दिखानी होगी, अगर आपको 10 लाख रुपए एफडी में लगाना चाहते हैं तो इन्हें कैसे निवेश करें, जिससे जबरदस्त कमाई भी हो और इमरजेंसी के सारे काम भी बनेगा।
बता दें कि अगर आपको किसी एक बैंक FD में 10 दस लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं तो इसे एक साथ एक ही एफडी में निवेश न करें, एक ही जगह पर पैसा लगाने का सबसे मोटा नुकसान ये होता है कि आपको अगर मैच्योरिटी से पहले रुपयों की जरूरत पड़ी तो एफडी को तुड़वाना पड़ सकता है, इससे आपको तय ब्याज नहीं मिलता। जानकारी में बता दें कि पेनाल्टी के तौर पर ब्याज में कटौती कर ली जाती है, इसलिए एक साथ एक ही एफडी में पैसा लगाना नुकसानदायक हो सकता है।
इसके लिए आपको बता दें कि बेहतर है कि 10 लाख रुपए को आप कई हिस्सों में बांटें लें। इससे 1 लाख रुपए की 10 एफडी तैयार करें. हर FD को अलग-अलग टेन्योर के लिए निवेश करें, मतलब आप इन 10 एफडी को 1 से लेकर दस साल तक की एफडी में कन्वर्ट करवाएं।
एफडी मैच्योर होने के बाद एक-एक करके हर FD को अगले 10 वर्षों के लिए फिर से फिक्स करा देना है. इस तरह आप हर वर्ष एफडी को ब्याज सहित बढ़ी हुई रकम के साथ फिक्स करवाएंगे और फिर उस पूरी रकम पर 5 साल में और बढ़िया ब्याज बनेगा।