Jio Recharge Plan: Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रुपये का नया वाउचर पैक

अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं तो आज की खबर आपके लिए है।
 


अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं तो आज की खबर आपके लिए है। आज हम आपको रिलायंस जियो में शामिल एक खास तरह के रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वैसे तो कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, लेकिन हाल ही में कंपनी की तरफ से इस लिस्ट में 601 रुपये वाला डेटा पैक जोड़ा गया है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

जियो ने लॉन्च किया नया वाउचर प्लान
अगर रिलायंस जियो के 601 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान को कंपनी की तरफ से हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह एक डेटा वाउचर प्लान है, जिसका इस्तेमाल सभी प्रीपेड यूजर कर सकते हैं। क्योंकि यह एक डेटा वाउचर प्लान है, इसलिए यह साफ है कि इसमें आपको कॉलिंग, एसएमएस जैसे दूसरे बेनिफिट्स का फायदा नहीं मिलने वाला है। इस रिचार्ज प्लान को आप किसी भी प्लान के साथ एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक्टिव बेस प्लान हो।

ऐसे उठा सकते हैं लाभ
यह डेटा वाउचर प्लान 1 साल तक के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। यह 12 अलग-अलग डेटा वाउचर सेट में आने वाला है, आप MyJio ऐप पर जाकर इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको 51 रुपये के 12 रिचार्ज मिलेंगे। इन सभी वाउचर में आपको अनलिमिटेड डेटा का लाभ भी मिलेगा, आप इस वाउचर को MyJio ऐप में My Voucher सेक्शन से आसानी से रिडीम कर पाएंगे। आपको ध्यान रखना होगा कि इस वाउचर प्लान का लाभ केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने रोजाना 1.5 जीबी डेटा या इससे ज्यादा वाला प्लान एक्टिवेट किया है।