18 जनवरी 2026 के पेट्रोल डीजल के ताजा रेट, देखिए रेट में कितना हुआ उतार चढ़ाव

 
Latest petrol and diesel rates for January 18, 2026, see how much the rates fluctuated
 
mahendra india news, new delhi

राजकीय तेल कंपनियों ने आज यानि, 17 जनवरी 2026 को पेट्रोल और डीजल के नये रेट जारी कर दिए हैं. हर दिन की तरह आज भी सुबह 6 बजे इन रेट्स को अपडेट कर दिया गया है।आपके लिए अच्छी बात यह है कि देश के ज्यादातर शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूर है.\

आज के ताजा पेट्रोल के रेट (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)

चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)

नोएडा : 95.05 (-0.07)

बैंगलोर : 102.99 (+0.07

चेन्नई : 100.80 (0.00)
गुडग़ांव : 95.51 (-0.14)

DIJAL

चेन्नई : 92.39 (0.00)
गुडग़ांव : 87.97 (-0.13)

नोएडा : 88.19 (-0.10)
बैंगलोर : 91.06 (+0.07)
भुवनेश्वर : 92.76 (+0.16)