महिन्द्रा एंड महिंद्रा ने नए साल पर ग्राहकों को दिया एक्सयूवी 7एक्सओ और एक्सईवी 9एस का तोहफा

 

mahendra india news, new delhi
इलैक्ट्रोनिक व डीजल-पेट्रोल दोनों वेरिएंट की गाडिय़ों की एक साथ हुई शानदार लांचिंग
सिरसा। गाडिय़ों की दुनियां में गदर मचा रही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सफलता का एक और पड़ाव पार करते हुए गाडिय़ों के शौकीन लोगों को नव वर्ष पर एक्सयूवी 7एक्सओ और एक्सईवी 9एस के रूप में शानदार तोहफा दिया है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अधिकृत विक्रेता गर्ग मोटर्स द्वारा इलैक्ट्रोनिक व डीजल-पेट्रोल दोनों वेरिएंट की गाडिय़ों की होटल निशुराज में एक साथ भव्य लांचिंग की गई। इस अवसर शहर के अनेक प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए दोनों गाडिय़ों को खूब पसंद किया।

सर्वप्रथम गर्ग मोटर्स के प्रबंध निदेशक बसंत गर्ग, श्याम गर्ग, राजबीर गर्ग, अजय गर्ग, सलिल गर्ग, योगेश मित्तल, महाप्रबंधक गुलशन मेहता, एचआर आनंद बब्बर ने मिलकर केक काटा। इसके बाद दोनों गाडिय़ों की शानदार लांचिंग की गई। कंपनी के एजीएम परमजीत सिंह ने बताया कि महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ वर्ष 2021 में लॉन्च हुई गेमचेंजर एक्सयूवी 700 का नेक्स्ट जेनरेशन संस्करण है, जिसे अब तक देशभर में 3 लाख से अधिक ग्राहक पसंद कर चुके हैं। 13.66 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध एक्सयूवी 7एक्सओ डिजाइन, तकनीक और प्रीमियम अनुभव के मामले में नए मानक स्थापित करती है।

उन्होंने बताया कि एक्सयूवी 7एक्सओ हाई-एंड एसयूवी सेगमेंट में अत्याधुनिक तकनीक और परिष्कृत फीचर्स को नए स्तर पर ले जाती है। इसमें बेस वेरिएंट से ही उन्नत फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं, जोकि ग्राहकों की पहली पसंद बन गए हैं। वहीं इलैक्ट्रिक एक्सयूवी 9एक्स जिसकी शुरूआती कीमत 19.95 लाख रूपए रखी गई है, जोकि ग्राहकों को खूब भा रही है।

एजीएम ने बताया कि बड़े सपनों और बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोनों गाडिय़ों को मार्केट में उतारा गया है। उन्होंने बताया कि इन गाडिय़ों की सबसे बड़ी खास बात ये है कि जो फीचर्स व सुविधाएं एक करोड़ की गाडिय़ों में होते हंै, वो इन दोनों गाडिय़ों में दिए गए हैं, जिससे ये ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है।