Motorola ने मचाया मार्केट में तहलका, 10 हजार की कीमत में लाया सबसे सस्ता 5G फोन
Motorola G45 5G : Motorola G45 5G की India में एंट्री हो गई है। Phone की शुरुआती Price ऑफर के साथ 10 हजार रुपये से भी कम है। Phone में आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर देखने को मिलेगा। Phone का मेन Camera 50MP है। Phone में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला Display भी दे रही है।
10 हजार रुपये से कम की Price में शानदार Features वाला 5G Phone लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। Motorola ने आज India में अपने नए और किफायती 5G Phone- Moto G45 5G को Launch कर दिया है।
Phone दो वेरिएंट- 4GB+128GB और 8GB+128GB में Launch किया गया है। Phone के 4GB RAM वाले वेरिएंट की Price 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB वाले वेरिएंट के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे।
Phone की सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Phone को आप 1 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकेंगे। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस या IDFC First बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। बैंक ऑफर के साथ Phone की शुरुआती Price 9999 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस Phone को तीन कलर ऑप्शन - Viva Magenta, Brilliant Blue और Brilliant Green में Launch किया है।
कंपनी इस Phone में 1600x720 Pixel रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का HD+ Display दे रही है। यह Display 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का है। Display प्रोटेक्शन के लिए Phone में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है।
Phone 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर Phone में आपको स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 देखने को मिलेगा।
Phone के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 MP के मेन लेंस के साथ एक 2 MP का मैक्रो Camera शामिल है। सेल्फी के लिए Phone में कंपनी 16 MP का फ्रंट Camera दे रही है। Motorola के इस नए Phone में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18 वॉट की Fast Charging को Spot करती है।
ओएस की बात करें, तो Phone Android 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए Phone में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। दमदार साउंड के लिए Phone में डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Phone में आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडPhone जैक मिलेगा।