28अगस्त 2025 के पेट्रोल और डीजल के नए रेट : जानिए क्या है आपके शहर के पेट्रोल डीजल रेट
New rates of petrol and diesel for 28 August 2025: Know what is the petrol diesel rate of your city
mahendra india news, new delhi
तेल कंपनियों ने 28 अगस्त 2025 की सुबह देश भर में पेट्रोल और डीजल की नए रेट जारी कर दिए हैंं। हालांकि, आम आदमी को इस बार भी राहत की उम्मीद टूट गई है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह स्थिति पिछले कई महीनों से बनी हुई है। 6 फरवरी 2025 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं, और अब 5 मई को भी इनमें कोई संशोधन नहीं हुआ है। आखिरी बार मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
आपको बता दें कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। लेकिन लंबे समय से कीमतों में स्थिरता बनी हुई है, जिसके चलते लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। खास तौर पर तब, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट 60 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर और फेसबुक पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि जब कच्चा तेल इतना सस्ता हो गया है, तो सरकार और तेल कंपनियां आम आदमी को राहत क्यों नहीं दे रही हैं?
दिल्ली और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
जयपुर 105.40 90.82
उदयपुर 105.51 90.9