Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड बुलेट के अब होंगे चार मॉडल लॉन्च, ये होगी खास बात 

जानिए कब होंगे रॉयल एनफील्ड बुलेट लॉन्च
 
 

mahendra india news, new delhi
रॉयल एनफील्ड बुलेट Royal Enfield Bullet के हर कोई दीवानों होते जा रहे हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट को खूब पंसद किया जा रहा है। अब रॉयल एनफील्ड बुलेट के बारे में कुछ नया होने वाला है। क्योंकि नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 1 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जा रहा है। आपको बता दें कि इसकी पुष्टि हो गई है, फिलहाल, आश्चर्यजनक रूप से बुलेट 500, बुलेट इलेक्ट्रा और बुलेट सिक्सटी 5 का टीजर सामने आ गया है, जो इन मॉडलों के लॉन्च की ओर इशारा करता है।  हालांकि, इनके बारे में ज्यादा सूचना नहीं है. लेकिन, आगामी 2023 Royal Enfield Bullet 350 की काफी जानकारी आ चुकी है। 

आपको बता दें कि लीक हुई जानकारी के अनुसार, बाइक को तीन वेरिएंट्स- मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया जाएगा। ये भी बता दें कि एंट्री-लेवल मिलिट्री ट्रिम में रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन होंगे जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट ब्लैक और मरून शेड्स में आएगा. यह बाइक जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को मीटियर के 350ष्ष् सिंगल-सिलेंडर लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 6,100 RPM पर 20.2 बीएचपी और 4,000RPM पर 27NM जनरेट करता है. इसमें नया 5-स्पीड गियर बॉक्स गया है। 

संभावना है कि आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा समान इंजन और गियरबॉक्स कॉन्फग़िरेशन साझा करेगी। सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस-चार्ज्ड रियर शॉक्स दिए जाएंगे, ब्रेकिंग सिंगल-डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक से होगी, जो डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ होंगे। 

मोटरसाइकिल में चौड़ा 100-सेक्शन का फ्रंट और 120-सेक्शन का रियर टायर मिलेगा. नई बुलेट 350 में 805 मिमी की ऊंचाई वाली सिंगल सीट और नई ग्रैब रेल मिल सकती है. LCD इंफॉर्मेशन पैनल के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल सकता है)

दिलचस्प बात यह है कि Royal Enfield Bullet 500, जिसे 2020 में बंद कर दिया गया था, संभावना रूप से फिर से तैयार है,  इसके अतरिक्त, RE बुलेट सिक्सटी 5 को 650CC वर्जन के रूप में वापस आया जा सकता है. इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाला इंजन मिल सकता है।