हरियाणा में आरपी झुंथरा मोटर्स ने की न्यू मेगनाइट फेस लिफ्ट कार की शानदार लांचिंग, कार में ये है खास
दीपावली पर्व से पहले बाजारों में रौनक आने लगी है। बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। आधुनिकतम एवं नवीनतम गाड़ियों की विश्व वि यात क पनी निशान मोटर्स के अधिकृत शोरूम आरपी झुंथरा मोटर्स सिरसा हरियाणा में ग्राहकों की पंसद को मद्देनजर रखते हुए एक कदम और बढ़ाते हुए निशान की न्यू मेगनाइट फेस लि ट कार की लांचिंग चेयरमैन आरपीजे गु्रप राधे श्याम झुंथरा द्वारा की गई। सर्वप्रथम गाड़ी की लांचिंग से पहले तालियों की गड़गड़ाहट के साथ केक काटा गया।
आरपी झुंथरा के मैनेजिंग डायरेक्टर शीतल झुंथरा, आशीष झुंथरा, निशान क पनी के ट्रैटरी सेल्ज मैनेजर रमन कुमार भी मौजूद रहे। गाड़ी की खूबियों के बारे में जानकारी देते हुए शीतल झुंथरा ने बताया कि यह गाड़ी को पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक उत्कृष्ट विकल्प है, जो उन्नत तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का एक बेहतरीन संयोजन प्रस्तुत करता है। इस गाड़ी में से टी को ध्यान में रखते हुए 4 स्टार रेटिंग ग्लोबल एनकेप के साथ 6 ऐयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्ट स (एडीएएस) लेवर 2, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री केमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। एडीएएस में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रैकिंग, लेन किप असिस्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ इस गाड़ी में 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी-कलर ए िबएंट लाइटिंग है।
पीछे की सीटों पर आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें और 336 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है। इस मौके पर शीतल झुथरा ने गाड़ी की लांचिंग के अवसर पर आये हुए ग्राहकों व शहर के गणमान्य लोगों का आभार जताया। इस मौके पर सीए मुकेश अग्रवाल, मैनेजर पीएनबी विपिन मित्त्तल, डिंपल कुमार, आशीष कुमार, रोहित, संजय सहित फाइनेंसर व बीमा सेक्टर के अधिकारी, स्टाफ सदस्य व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।