Brezza को टक्कर देने आ रही है Skoda की ये दमदार 5 सीटर कार, फीचर्स देख उड़ेंगे होश 

 
Skoda: अग्रणी कार कंपनी स्कोडा अब भारत में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, आपको बता दें कि कंपनी 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है जिसे अब देश में लॉन्च किया जाना है। बताया जा रहा है कि यह नई एसयूवी ग्राहकों को बेहद आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ शानदार इंजन पावरट्रेन देने वाली है।

स्कोडा की इस नई एसयूवी के इंजन पावर के बारे में पता चला है कि इसमें आपको 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 15bhp की अधिकतम पावर देने वाला है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है।

इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO जैसी कारों से होगा।

स्कोडा की यह नई एसयूवी सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसमें बेहद शानदार डिजाइन और इंटीरियर दिया जाएगा। एसयूवी के इंटीरियर फीचर्स के बारे में पता चला है कि इसमें बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। साथ ही 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी मिलने वाला है।

सुविधा के लिए इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। अनुमान है कि इस नई एसयूवी को 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, बता दें कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO से होगा।