सीडीएलयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट  के विद्यार्थीयो ने की इंडस्ट्रियल विजिट

ऑटोमोबाइल सैक्टर की विश्व विख्यात कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मानेसर प्लांट
 

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के छात्र व छात्राओं ने ऑटोमोबाइल सैक्टर की विश्व विख्यात कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मानेसर प्लांट और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड, मानेसर प्लांट में इंडस्ट्रियल विजिट किया। 

सीडीएलयू के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर  आरती गौड़ ने बताया की इंडस्ट्रीयल विजिट विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं विगत वर्षो में हम विद्यार्थियों को अलग अलग इंडस्ट्री में भ्रमण करवा चुके है।  उन्होंने एम बी ए में इंडस्ट्रियल विजिट के महत्व पर जोर डालते हुए बताया की विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास केवल किताबी ज्ञान से संभव नही अपितु उसके साथ साथ प्रैक्टिकल अनुभव देना भी डिपार्टमेंट की अहम जिम्मेदारी है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन करवाया जाता  है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के प्रति आभार व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व  इस तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।


ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज सचिन शर्मा व डा अमित कुमार ने बताया की सबसे पहले कंपनियों में पहुंचने पर वहा के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया व प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के बारे में बताया।उसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मारुति कार व मोटर साइकिल का उत्पादन कैसे किया जाता है प्रोडक्ट बनने के समय में कितने दौर से गुजरता है इस बारे विस्तार पूर्वक बताया। विद्यार्थियों में विजिट को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज ने इस विजिट के सफल आयोजन का सारा श्रेय विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डाक्टर आरती गौड़ को दिया।