मार्केट में तहलका मचाने आई 100 KM  माइलेज वाली ये Bike, Price सिर्फ इतनी...

 

मार्केट में तहलका मचाने के लिए देश की पहली CNG Bike यानी Bajaj Freedom 125 मार्केट में आ गई है।  15 अगस्त से देश के 78 शहरों में ये बाइक आपको खरीदने को मिलेगी। कंपनी के अनुसार Launch के बाद से अब तक 60,000 से ज्यादा इंक्वारी आई हैं। इसी वजह से कंपनी इसे जल्दी देशभर में Launch करना चाहती है।

अभी Freedom 125 को सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में ही खरीदा जा सकता है। इस Bike को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक भी है। इसकी शुरूआती Ex - Showroom Price 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।

Bajaj ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट Bike, सारंग कनाडे ने कहा, "हमें महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली NCR और कर्नाटक समेत 78 स्थानों पर Freedom 125 की डिलीवरी करने की दिशा में आगे बढ़ने पर बेहद खुशी है। 

Bajaj Freedom में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG Cylinder को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG Cylinder इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG Cylinder और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

इस Bike के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में Launch किया है। Launch के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

इस Bike को 3 वैरिएंट में Launch किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की Ex - Showroom Price 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की Ex - Showroom Price 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की Ex - Showroom Price 95 हजार रुपए है।