गलती से गाड़ी में पेट्रोल की जगह डलवा दिया डीजल तो क्या होगा नुकसान? जाने पूरी Detail

 

Car Fuel: लोग अपने Budget के हिसाब से गाड़ियां खरीदतें है । जिस प्रकार का उनका Budget होता है वे उसी हिसाब से उस सेगमेंट की Petrol या Disel की गाड़ी खरीदते है । Petrol और Disel के दामों में हमेशा से अंतर होता है. Petrol की कीमत ज्यादा होती है तो वहीं Disel सस्ता होता है। 

लोग अपने Budget, जरूरत और सुविधा अनुसार अपने लिए Petrol या Disel की गाड़ी या अन्य वाहनों को खरीदते है। 

Car में गलत Fuel चला जाना एक गंभीर समस्या है और इससे आपकी Car को काफी नुकसान पहुंच सकता है. Petrol और Disel दोनों अलग-अलग प्रकार के ईंधन होते हैं और इनके इंजन भी अलग-अलग होते हैं.

Petrol इंजन Disel को पचा नहीं पाता है. इससे Fuel फिल्टर खराब हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि Car में गलत Fuel जाने पर क्या हो सकता है। 

अगर Car में गलत Fuel चला जाए तो इंजन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। 

Car में Disel की जगह Petrol या Petrol की जगह Disel जाने से Car स्टार्ट नहीं हो सकती है। 

अगर Car स्टार्ट भी हो जाए तो भी धीरे-धीरे चल सकती है और Engine में अजीब आवाज आ सकती है. साथ ही Car से ज्यादा धुंआ भी निकल सकता है। इस समस्या को ठीक करने में आपको काफी खर्च करने पड़ सकते हैं।