Bhojpuri Dance: गोली मारब सवतीन के' माही श्रीवास्तव ने गोल्डी यादव के साथ किया ऐलान, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने जारी किया वीडियो
Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का कद दिन ब दिन बहुत ऊँचा होता जा रहा है। वह जब भी कोई फिल्म या गाने लेकर आती हैं तो उनके फैंस व ऑडियंस में क्रेज देखते ही बनता है। वहीं सिंगर गोल्डी यादव अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोह लेती हैं। यही वजह है कि जब जब सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी एक साथ आती है तो इन्हें सुपरहिट जोड़ी करार दिया जाता है।
इसी कड़ी में गोल्डी यादव का गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की लाजवाब अदाओं से भरपूर भोजपुरी लोकगीत गोली मारब सवतीन के' ऑडियंस के बीच आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
'नाचतारा तू इशारा प नगनिये के, धोखा देबा जे भतार मलकिनिये के, जाके मार देहब गोली सवतिनिया के, धोखा देबा जे भतार मलकिनिये के, गोली मार देहब सटा के सवतिनिये के...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत गोली मारब सवतीन के' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जान लेवा अदाकारी व डांस किया है।