Bhojpuri Dance: सफेद साड़ी में मोनालिसा ने बारिश में भीगते हुए पवन सिंह के साथ काटा जवानी का रोग... देखें Video
Bhojpuri Dance: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में जब भी डांस और आइटम नंबर की बात होगी, मोनालिसा (Monalisa Dance) का नाम सबसे पहले आए। पवन सिंह के साथ मोनालिसा का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना है ‘जग ही पे जाता।’ (Jag Hai Pa Jata) फिल्म ‘जिद्दी आशिक’ (Ziddi Aashiq) के इस गाने को गाया है पवन सिंह (Pawan Singh) और कल्पना ने।
इस बार मोनालिसा ने साड़ी और टाइट ड्रेस में पवन सिंह के सामने अपना जादू चलाने की कोशिश की है। ‘जग है पा जाता’ गाने को गाया है कल्पना और पवन सिंह ने।
गाने को देखकर लोगों ने कहा- अब ये भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। कुछ ने कहा है- उस दौर मे पवन सिंह का बहुत क्रेज़ था क्योंकी गाना के साथ-साथ डायलॉग भी लाजवाब था, उनके डायलॉग भी लोग अपने मेमोरी कार्ड मे डलवाते थे।