Bhojpuri Romantic Song: आज से पहले नहीं देखा होगा आम्रपाली और निरहुआ का ऐसा रोमांस, सीन देख छुट जाएंगे पसीने
इस गाने की दीवानगी इस कदर है कि इसे 6 साल में 44 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ बाथरूम में हद पार रोमांस कर रहे हैं। आम्रपाली दुबे जहां नहाने के लिए बाथरूम में आती हैं। वहीं ऊपर से निरहुआ उन्हें झांकते हैं और बाद में शर्ट उतारकर बाथरूम में घुस जाते हैं।
जिसके बाद दोनों गाने पर ठुमकते हैं। इस रोमांटिक गाने को परवेश लाल यादव और आम्रपाली ने गाया है। इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक दिया है मधुकर आनंद ने। इस गानें में आम्रपाली और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज देख आपके भी पसीने छुट जाएंगे।