Bhojpuri song: रिलीज हुआ काजल राघवानी और खेसारी लाल का नया रोमांटिक गाना, जल्दी सुने 

 
Bhojpuri song: प्यार इश्क और मोहब्बत। दो दिलों के मिलन से लेकर इज़हार तक. सिनेमा ने हम भारतीयों को प्यार का पाठ पढ़ाया है। भोजपुरी इंडस्ट्री में हमने प्रेमी को अपनी प्रेमिका की तारीफ में कई उपमाएं देते हुए सुना और देखा है. 

वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार की बात हो तो काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये रोमांटिक गाना किसी से कम नहीं है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'संघर्ष' का गाना 'तोहार होठवा लागेला चॉकलेट' सुपरहिट है।

पिछले पांच सालों में इस गाने को 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर 45 मिलियन से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है।

<a href=https://youtube.com/embed/u_VTI2cjaUc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/u_VTI2cjaUc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

'तोहार होठवा लागेला चॉकलेट' गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने तैयार किया है. 

गाने का सीक्वेंस शादी की पहली रात का है। काजल राघवानी और खेसारी फूलों से सजे बिस्तर के सामने खड़े हैं. इसी बीच काजल राघवानी केसर वाला दूध लेकर आती हैं, लेकिन उसे खुद पी लेती हैं. 

इसके बाद वह कहती हैं, 'आज मैं सारा काम टाल दूंगी, साड़ी का पिन निकाल लूंगी, अभी बताऊंगी राजा जी, लेटने दो।' इस पर खेसारी भी रोमांटिक अंदाज में जवाब देते हैं, 'तोहार होतवा कोस्टा चॉकलेट, बॉडी सोलर प्लेट जइसन.'