Bhojpuri Song: रति पांडे के साथ खेसारी लाल ने किया पलंगतोड़ रोमांस, जोरदार सीन देख छुट जाएंगे पसीने
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव के गाने हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं। उनके गानों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. यही वजह है कि गानें रिलीज होते ही छा जाते है।
इन दिनों खेसारी का नया गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। 3 हफ्ते पहले ही रिलीज हुए इस वीडियो को मिलियन में लोग देख चुके है। इस वीडियो में वह रति पांडे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।
SRK Music यूट्यूब चैनल ने खेसारी के इस नए गाने को 3 हफ्ते पहले ही शेयर किया है। अब तक इसे 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
फिल्म रंग दे बसंती का ये गाना 'पलंग टुटेला' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल और करिश्मा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
'पलंग टुटेला' गाने में रति पांडे खेसारी से शिकायती लहजे में कहती नजर आ रही है कि उनके छूने से अंग-अंग टूटने लगा है। इस बेहतरीन गाने के बोल गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही कम्पोज किया है।