Haryanvi Dance: हजारों की भीड़ में RC ने किए ऐसे इशारे, अंग अंग मटकता देख छूटा दर्शकों का पसीना
‘SK म्यूजिक डांस’ नाम के चैनल ने पिछले साल RC उपाध्याय का ये डांस वीडियो शेयर किया था. इसमें वो हरियाणवी गाने ‘चलू छोरी’ पर धमाल मचा रही हैं। वीडियो में जिस स्टेज पर RC उपाध्याय डांस कर रही हैं।
वो काफी भीड़भाड़ वाला दिखाई दे रहा है। वहीं, क्रीम और पिंक कलर के सलवार सूट में ‘चलू छोरी’ गाने पर परफॉर्म कर रही RC को देख वहां मौजूद दर्शक दीवाने हो रहे हैं।
RC के शानदार डांस और उनके खूबसूरत अंदाज को देखकर वहां मौजूद हर कोई उनका फैन बन गया। स्टेज पर उनका किलर स्टाइल देखने लायक है। आपको बता दें कि RC उपाध्याय के कई सुपरहिट हरियाणवी डांस वीडियो हैं।
जिनको यूट्यूब पर काफी देखा जाता है। आप चाहे तो यूट्यूब पर जाकर RC उपाध्याय के और भी धमाकेदार डांस वीडियो देख सकते हैं।