Haryanvi Dance: सपना चौधरी ने 'Moka Soka' गाने पर किया कमरतोड़ डांस, अदाएं देख बूढ़े हुए जवान...

 
 Haryanvi Dance: सपना चौधरी ने 'Moka Soka' गाने पर किया कमरतोड़ डांस, अदाएं देख बूढ़े हुए जवान...

Haryanvi Dance: सपना चौधरी किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना 'मौका सौका' गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिले है।

यह वीडियो सात साल पुराना है। सपना चौधरी हरियाणा के झज्‍जर के डीघल में पहुंची हैं। वीडियो देखकर लगता है कि यह रागनी कंपीटिशन डीघल में किसी स्‍कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया था। लाल रंग के चटखदार सूट में सपना स्‍टेज पर मौजूद हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/pMfCvrK_cKw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pMfCvrK_cKw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

उन्‍हें देखने के लिए सिर्फ डीघल ही नहीं, बल्‍क‍ि आस-पास के गांव से भी लोग पहुंचे हुए हैं। भीड़ ऐसी है कि जहां स्‍टेज पर भी लोग बैठे हैं, वहीं स्‍कूल की छत पर यानी स्‍टेज के पीछे भी बड़ी संख्‍या में बच्‍चे और जवान एकटक नजर गड़ाए लुदके बैठे हैं।

बहरहाल, करीब तीन मिनट के इस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी गाने 'मौका शौका' पर झटकदार डांस कर रही हैं। यह गाना राजू पंजाबी और अनू कादयान का है। सपना का जादू देखते ही देखते दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने लगता है। कोई तालियां बजा रहा है तो कोई सीटियां बजाते नहीं थक रहा है। यह डांस वाकई में शानदार है।