Haryanvi Dance: बड़ी 'चालू छोरी' पर इस हसीना ने मचाया गदर, डांस देख बेकाबू हुई भीड़

'एसके म्यूजिक डांस' नाम के चैनल ने आरसी उपाध्याय का यह डांस वीडियो बीते साल ही शेयर किया है। इसमें वह 'चालू छोरी' हरियाणवी गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। संदीप हससिया, निशा जांगड़ और संदीप चांडल के इस गीत की ग्रामीण इलाकों में बड़ी धूम रहती है।
वीडियो में आरसी उपाध्याय जिस स्टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह 2018 में हरियाणा के बाढड़ा गांव में आयोजित रागनी का है।
क्रीम और पिंक कलर के सलवार सूट में आरसी जहां 'चालू छोरी' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वहीं उनके रूप और ठुमकों को देखकर वहां मौजूद दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं। यदि आप भी आरसी के फैन हैं, तो यह डांस वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए।