Haryanvi Dancer: सफेद सूट में कशिश चौधरी ने लगाए जोरदार ठुमके, डांस मूव्स देख नाचने लगी पब्लिक

 

Haryanvi Dancer: हरियाणवी डांसर्स में सपना चौधरी का नाम सबसे आगे है। इन दिनों सपना चौधरी के अलावा कशिश चौधरी भी अपने डांस से लोगों को दीवाना बना रही है।

कशिस चौधरी की एक झलक के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इन दिनों कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। कशिश चौधरी के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

हालांकि कशिश चौधरी ने कमाल का डांस किया। कशिश चौधरी ने Bandook Ki Diwani_बन्दूक की दीवानी गाने पर जबरदस्त डांस किया है। नागिन सी बलखाती कमर और डांस मूव्स को सब एकटक देखते रहे। यूट्यूब पर इस वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/4AtSo93Sfj8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4AtSo93Sfj8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

जहां हरियाणी गानों और डांसर्स के फैन ने कशिश के इस डांस की तारीफ की, वहीं कुछ का कहना था कि देसी डांसर सपना चौधरी के आगे ये फीका है। वैसे कशिश चौधरी के इस डांस को देख आपका क्या कहना है?

कौन हैं कशिश चौधरी?

बता दें कि अब सपना चौधरी की तरह कई लड़कियां हरियाणा और राजस्थान में स्टेज पर डांस करने लगी हैं। कशिश चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं। वह खुद को डांसर बताती हैं।