Hawa Kasuti Se: सपना चौधरी के हवा कसूती पर डांस, 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

 

Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस देखना एक सुखद एहसास है. सपना का ये डांस वीडियो यूट्यूब 'सोनोटेक म्यूजिक' ने पांच महीने पहले रिलीज किया था.

वह हरियाणा के एक गांव में रागिनी में हिस्सा लेने आई थीं. सपना पीले रंग से सजे सलमान सूट में अपने दिलकश अंदाज में डांस कर रही हैं. राजू पंजाबी और अन्नू कादयान के पॉपुलर गाने 'हवा कसूती साईं' पर सपना का अंदाज देखने लायक है.

<a href=https://youtube.com/embed/ylZl3TiDxlU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ylZl3TiDxlU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

वैसे तो वहां मौजूद सभी दर्शक इस डांस को देखकर पागल हो रहे थे, लेकिन हमारी नजर एक अंकल पर पड़ी. मंच के ठीक नीचे सफेद कुर्ता और पगड़ी पहने ताऊ खड़े हैं. सपना को डांस करते देख अंकल का दिल भी कांप उठता है, पहले तो वह हाथ उठाकर खुद ही डांस करने लगते हैं, फिर नोट भी उड़ाते हैं. खबर लिखे जाने तक सपना चौधरी का यह डांस वीडियो करीब साढ़े 5 महीने बाद रिलीज हुआ था। 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं.