Khushi Kakkar Bhojpuri Song: इंटरनेट पर धमाल मचा रहा खुशी कक्कड़ का भोजपुरी गाना, कातिल अदाएं देख छूटे फैंस के पसीने

 
 Khushi Kakkar Bhojpuri Song: इंटरनेट पर धमाल मचा रहा खुशी कक्कड़ का भोजपुरी गाना, कातिल अदाएं देख छूटे फैंस के पसीने
Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने हर छोटी बड़ी पार्टी की शान है। इन दिनों सोशल मीडिया पर खुशी कक्कड़ का गाना पर वायरल हो रहा है। खुशी कक्कड़ का ये गाना फैंस को बहुत भा रहा है।  

उनके इस गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है, जिसका नाम 'जसही लगवनी ओठललिया' है. गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं, जो हल्के रंग की गुलाबी साड़ी में अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को अपाना दीवाना बना रही हैं.

गाने के वीडियो में काजल अपने धांसू डांस मूव्स से फैंस को मन मोह रही हैं. खुशी और काजल का ये गाना हाल ही में जारी हुआ है, जिसने जारी होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. गाने के बोल से लेकर गाने का म्यूजिक काफी शानदार और जबरदस्त है. 

जारी होते ही फैंस पर छाया भोजपुरी गाना 

<a href=https://youtube.com/embed/-zSKV67yNiw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/-zSKV67yNiw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

खुशी कक्कड़ के इस गाने में काजल त्रिपाठी का काफी मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में हर कोई मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. गाने में काजल त्रिपाठी अपने घर की ड्रेसिंग टेबल पर बैठकर सज सवर रही हैं, जिसे देखकर उसके ऑन स्क्रीन पिया का मन डोलने लगता है और वो काजल के साथ रोमांस करने लगते हैं.

वहीं, गाने में काजल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं, जो अपने मस्ती भरे अंदाज और देसी गर्ल लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. गाने में उनके अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है. 

फैंस को खूब भा रहा ये खुशी का ये गाना 

इस गाने को खुशी कक्कड़ ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है. गाने के बोल विष्णु विशेष ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक अविनाश आर्य ने कंपोज किया है. हाल ही में जारी हुए इस गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.

इसके अलावा इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर जारी किया गया है, जिनके पास इस गाने के सारे राइट्स हैं. इसके अलावा भी खुशी कक्कड़ के कई गाने हैं, जिनको फैंस ने इतना ही प्यार दिया, जितना उनके नए गाने को मिल रहा है.