Komal Chaudhary Video: कोमल चौधरी ने 'तेरे रेट बढ़ गए' गाने पर किया बोल्ड डांस, मिलियन पार हुआ वीडियो
कोमल (Komal Choudhary) ने अपने डांसिंग की वजह से पूरे सोशल मीडिया पर राज कर रखा है। उनकी नशीली अदाओं को देख लोग बेकाबू हुए जाते है। वहीं इस दौरान इनका एक डांस काफी वायरल हैं, जिसमें इन्होंने अपने इशारों से लाखों करोड़ों दिलों को छलनी कर दिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कोमल भीड़ को आकर्षित करने के लिए कमर ठुमका कुछ ऐसे इशारे करते हुई नजर आ रही हैं। जिसे देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ बावली हुई जा रही है। इस वीडियो में कोमल चौधरी (Komal Choudhary) ने टाइट पटियाला सलवार सूट पहना हुआ है। जिस वजह से इनका क्लीवेज साफ दिखाई दे रहा है, इनकी इस अदा को देख इनके चाहने वालों की धड़कनें तेज हो रही है।
आप दर्शक इस वीडियो को Golu Music नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इसे अपलोड किया गया हैं और इसपर अच्छे खासे व्यूज भी मिले हुए है। इतना ही नहीं इस डांस वीडियो पर इनके डांस को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे है। वहीं स्टेज पर चढ़े कुछ बुड्ढे और जवान इनपर खूब पैसा नोट भी बरसा रहे हैं।