Muskan Baby: मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस देख बूढ़े हुए पागल, देखें जल्दी वीडियो

 

Muskan Baby Dance: रागनी कंपीटिशन की दुनिया में जब भी किसी डांसर की बात होती है तो सबसे पहला नाम मुस्कान बेबी का आता है। जिनका डांस और अंदाज फैंस का मन मोह लेता है.

मुस्कान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह सपना चौधरी और गोरी नागोरी की तरह सिर्फ बड़े स्टेज पर ही नहीं बल्कि छोटे स्टेज पर भी परफॉर्म करने से नहीं कतराती हैं. यही वजह है कि मुस्कान डांसर की फैन फॉलोइंग गांव-गांव में तेजी से बढ़ती जा रही है.

मुस्कान बेबी का कटिला डांस

इस मशहूर डांसर का एक स्टेज डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी मशहूर हो रहा है. जिसे 'टशन हरियाणवी' चैनल पर रिलीज किया गया है. इस नए डांस वीडियो में मुस्कान 'मिस हरियाणा' गाने पर अपनी तेज डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/SHuRhFg_CnY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/SHuRhFg_CnY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

डांस देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी
उनका डांस देखने के लिए स्टेज के आसपास काफी भीड़ नजर आ रही है. जहां उत्साह की कोई कमी देखने को नहीं मिलती. आपको बता दें कि मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो एक महीने पहले ही रिलीज हुआ है. जिस गाने पर मुस्कान डांस करती नजर आ रही हैं उसे मशहूर सिंगर मासूम शर्मा ने गाया है.

लड़का भी नाचने लगा
मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो एक छोटी सी सेरेमनी का है. जहां लोग अपने आसपास कुर्सियों पर बैठे हुए हैं. पीछे कुछ दर्शक भी खड़े हैं. इनमें से एक शख्स मुस्कान को देखकर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाता है.

<a href=https://youtube.com/embed/4YpAfNgpeaM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4YpAfNgpeaM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

इस वजह से ये वीडियो यूट्यूब पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वहीं उनके फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को लाखों व्यूज और अच्छे लाइक्स मिल चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुस्कान बेबी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जहां भी उनका स्टेज डांस प्रोग्राम होता है वहां उनके फैंस का जमावड़ा लग जाता है. इतना ही नहीं लड़कियां उनके गानों पर इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती हैं.