Nirahua- Amrapali Video: पहाड़ों पर रोमांटिक हुए निरहुआ, आम्रपाली को लगे चूमने, वायरल हुआ वीडियो

 
 Nirahua- Amrapali Video: पहाड़ों पर रोमांटिक हुए निरहुआ, आम्रपाली को लगे चूमने, वायरल हुआ वीडियो
Nirahua- Amrapali Video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ करोड़ों दिलों की धड़कन है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांटिक गाना खूब वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली (AAMRAPALI DUBEY) के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में निरहुआ वो एक्ट्रेस के सीने पर सिर रखे दिखाई दे रहे हैं।

निरहुआ-आम्रपाली का रोमांटिक गाना हुआ वायरल

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। ये दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आते हैं तो दर्शकों के बीच घमासान मच जाता है।

<a href=https://youtube.com/embed/YQvItOPeUIc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/YQvItOPeUIc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

निरहुआ और आम्रपाली की हॉट केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। उनके डांस के चर्चे तो पूरे यूपी-बिहार सहित विदेशों में भी होती है। पार्टी में भोजपुरी गानें बजते हुए सुनने को मिल ही जाते हैं और इनमें निरहुआ और आम्रपाली के गाने लोगों को पहली पसंद होते हैं।

आम्रपाली और निरहुआ पर फिल्माया गया पुराना गाना ‘धोई के नाउ महीना रजाउ’ एक बार फिर से इंटरनेट का तापमान बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।