पवन सिंह और मोनालीसा का सुहागरात सीन हुआ वायरल, Video देखकर लोगों की बढ़ी धड़कनें
Pawan Singh Monalisa Romace: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस मोनालीसा का गाना "Muaai Dihala Rajaji" इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। यह गाना उनकी फिल्म Saiyan Ji Dilwa Mangelein का हिस्सा है। इस गाने को अब तक 51 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
गाने में पवन सिंह और मोनालीसा के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब मोह रही है। वीडियो में पवन सिंह, बनियान और शेरवानी के पायजामे में नजर आ रहे हैं, जबकि मोनालीसा लाल साड़ी में दिखाई दे रही हैं। दोनों कलाकार एक कमरे में बेहद रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं।
गाने की गायिका कल्पना हैं, और इसके संगीत को राजेश गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं। गाने को सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं, और यह लगातार ट्रेंड कर रहा है।