Rachna Tiwari Dance: 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' गाने पर रचना तिवारी ने की सारे हदे पार, डांस देख बूढ़े हुए मदहोश
रचना तिवारी (Rachna Tiwari) के डांस की सबसे बड़ी खासियत है उनका लाजवाब अंदाज़. वो हर गाने पर कमाल की परफॉर्मेंस देती हैं. फिर चाहे वो पारंपरिक हरियाणवी धुन हो या फिर कोई नया मॉडर्न गाना, रचना हर किरदार में ढल जाती हैं. रचना का डांस इतना एनर्जेटिक होता है कि देखने वाला झूम उठता है.
आज के समय में हरियाणा में रागनी (Ragini) का काफी क्रेज है. लेकिन रचना तिवारी ने अपने डांस से एक नया ट्रेंड सेट किया है. वो न सिर्फ रागनी पर बल्कि हर तरह के गानों पर कमाल का डांस करती हैं. यही वजह है कि उन्हें हरियाणा ही नहीं पूरे देश में पसंद किया जाता है. रचना के डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं और उनके लाखों फैंस हैं.तो देर ना करें और आज ही यूट्यूब पर रचना तिवारी के डांस वीडियो देखें और उनके शानदार डांस का मजा लें!