Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने अपने डांस से पूरे गांव में काटा बवाल, ठुमके देख बावली हुई भीड़, देखें Video 

 

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवीं की मशहूर डांसर सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब रहते है। उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। सपना का एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना की कातिल अदाएं और खूबसूरती दर्शकों को मदहोश कर रही है। ये डांस देखने के बाद आप भी सपना के दीवाने हो जाएंगे।

बता दें कि ये वीडियो सात साल पुराना है। लाल रंग के चटखदार सूट में सपना स्‍टेज पर मौजूद हैं। उन्‍हें देखने के लिए सिर्फ डीघल ही नहीं, बल्‍क‍ि आस-पास के गांव से भी लोग पहुंचे हुए हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/pMfCvrK_cKw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pMfCvrK_cKw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

भीड़ ऐसी है कि जहां स्‍टेज पर भी लोग बैठे हैं, वहीं स्‍कूल की छत पर यानी स्‍टेज के पीछे भी बड़ी संख्‍या में बच्‍चे और जवान एकटक नजर गड़ाए लुदके बैठे हैं।

 करीब तीन मिनट के इस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी गाने 'मौका शौका' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। वहां मौजूद दर्शक सपना के ठुमके देख बेकाबू होते हुए नजर आ रहे है।  कोई तालियां बजा रहा है तो कोई सीटियां बजाते नहीं थक रहा है। यह डांस वाकई में शानदार है। स्टेज पूरा खचाखच भरा हुआ है। सपना के ठुमके देख कई लोग नोट उड़ाने लगते है।