Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देख स्टेज पर आ पहुंचे ताऊ, करने लगे ऐसा काम, देखें वीडियो
इस वीडियो में काला सूट पहनकर सपना ने 'चस्का रेड फरारी का...' गाने पर गोल-गोल कमर मटकाते हुए डांस किया। उनके चारो तरफ जनता बैठी थी और डांस को इंजॉय कर रही थी।
सबकी नजर सपना पर थी। तभी दो ताऊ स्टेज पर चढ़े। एक ने तो सपना को नोट का बंडल थमा दिया और दूसरे बंडल के नोटों की गिनती करने लगे। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
सपना के इस वायरल वीडियो को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा है। यूटयूब पर ये वीडियो करीब 6 महीने पहले की अपलोड किया गया है। बता दें कि इस गाने के सिंगर राज मवार हैं और बोल आकाश जंगरा ने लिखे हैं। ये गाना दो साल पहले आया था, लेकिन इस गाने पर सपना की लाइव परफॉर्मेंस आज भी लोगों का दिल छू लेती है।