Sapna Choudhary: डांस करते-करते स्टेज पर गिर गई सपना चौधरी, फिर जो हुआ उसे देख उड़ जाएंगे होश
 

सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना जब भी डांस करने स्टेज पर उतरती है तो लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
 
 SAPANA VIDEO

Sapna Dance Video : सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना जब भी डांस करने स्टेज पर उतरती है तो लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी अचानक डांस करते-करते गिर जाती है। 

सपना का यह डांस कहां का है और कब का है, इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन पीछे लगे बैनर से इतना जरूर पता चलता है कि वह किसी वार्ष‍िक उत्‍सव में पहुंची हैं। हरे रंग के सलवार सूट में सपना स्‍टेज पर ठुमके लगाना शुरू करती हैं कि हजारों की भीड़ से शोर का गुबार उठता है। उनके चाहने वालों का उत्‍साह इतने चरम पर है कि वीडियो में गाने की आवाज भी कम पड़ जाती है।

<a href=https://youtube.com/embed/O2hqmVL_fBI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/O2hqmVL_fBI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
तीन मिनट के इस वीडियो में 2 मिनट 4 सेकेंड के फ्रेम में हम देखते हैं कि सपना स्‍टेज के आगे वाले छोर पर पहुंचती हैं। वह अपने मुंह पर दुपट्टा डालकर कमर को पीछे की ओर मोड़ती हैं। लेकिन इसी क्रम में उनका संतुलन बिगड़ जाता है और अचानक गिर पड़ती हैं। हालांकि, गनीमत यह रही कि सपना को कुछ हुआ नहीं और वह स्‍टेज से नीचे नहीं गिरीं। लेकिन उन्‍हें देख रहे दर्शक जरूर इस दौरा भय से भर गए।