Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देख खुली ताऊ की धोती, मूव्स देख लोग बोले- ‘जवानी के अचार डालेगी’

 

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सपना चौधरी के लटके-झटके देख लाखों लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

गाँव की रौनक बनीं सपना

अदित्य राज आनंद नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो साल 2017 में शेयर किया गया था। हालांकि, मंच के पीछे लगे बैनर से ये साफ पता चलता है कि ये कार्यक्रम साल 2016 का है। दरअसल, हरियाणा के किसी गाँव में का कार्यक्रम था। बच्चे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस रागनी में धमाल मचाने के लिए सपना चौधरी को बुलाया गया था।

<a href=https://youtube.com/embed/HmLeQwze77Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/HmLeQwze77Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

“जवानी के अचार डालेगी” पर थिरकीं सपना

साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से मंच पर लाल रंग की कालीन बिछी हुई है। सपना चौधरी “जवानी के अचार डालेगी” गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं।

उन्हें देखने के लिए वहां भारी भीड़ मौजूद है। लोग स्टेज के चारों तरफ खड़े होकर और बैठकर मजे से सपना का डांस देख रहे हैं। वहीं, सपना भी पूरे उत्साह के साथ थिरक रही हैं. यकीनन ये वीडियो आपको भी खूब पसंद आएगा।