Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी का डांस देख छूटा बूढ़ों का पसीना, स्टेज पर चढ़कर करने लगे...

​​​​​​​

 
Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सुनीता बेबी का डांस देखने के लिए आस-पास के गांव से भी लोग देखने को आ जाते हैं। सुनीता बेबी के डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। सुनीता बेबी का डांस वीडियो इन दिन

 आपने सपना चौधरी को तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या आप हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी को जानते हैं? ये वो नाम है जिसने हाल ही में धूम मचा दी है. अपने धमाकेदार डांस और मशहूर हरियाणवी गानों से सुनीता बेबी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं और फैंस की संख्या लगातार बढ़ रही है.

<a href=https://youtube.com/embed/q_ZHiJLGZ-I?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/q_ZHiJLGZ-I/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

सुनीता बेबी का धमाकेदार डांस 
हाल ही में, सुनीता बेबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने उनकी लोकप्रियता का असली माप दिखा दिया. हरे रंग के सूट में सजी सुनीता ने इस वीडियो में धमाकेदार डांस किया है, जिसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया. ये वीडियो “Sonotek Punjabi” नाम के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ था.

सुनीता बेबी के डांस के लिए लोगों का इतना बड़ा क्रेज है कि जैसे ही उनका कोई वीडियो रिलीज होता है, तो सोशल मीडिया पर उसे देखने वालों की बाढ़ आ जाती है. कुछ ही समय में वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल जाते हैं. साथ ही, इस वीडियो को ढेरों लाइक्स और शेयर भी मिले हैं.

क्यों खास हैं सुनीता बेबी?
सुनीता बेबी सिर्फ अपने डांस के लिए ही नहीं, बल्कि अपने स्टेज प्रेजेंस और फैंस से जुड़ने के स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपने हाव-भाव और डांस स्टेप्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. शादियों और पार्टियों में हरियाणवी गानों का चलन तो पहले से ही था, लेकिन सुनीता बेबी ने इस ट्रेंड को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.

क्या सपना चौधरी से आगे निकल पाएंगी सुनीता बेबी? 
हरियाणवी डांस की दुनिया में पहले से ही सपना चौधरी का जलवा है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सुनीता बेबी उन्हें टक्कर दे पाएंगी? फिलहाल तो यही लगता है कि सुनीता बेबी तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. ये कहना अभी मुश्किल है कि वो सपना चौधरी को पीछे छोड़ देंगी या नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि वो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में एक नया धमाका हैं.