UPSC Topper Shivam Kumar: पिता चलाते हे दवा की दुकान, बेटा बना IAS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी

यूपीएससी परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा ऐसे ही नहीं माना जाता है।
 
UPSC Topper Shivam Kumar: यूपीएससी परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा ऐसे ही नहीं माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात पढ़ाई करनी पड़ती है। यूपीएससी परीक्षा में बिहार से हर साल एक आईएएस अफस जरुर निकलता है। आज हम आपको बिहार के लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं।

दोस्तों UPSC की परीक्षा पास करना आम बात नही है. जो की बिहार से हर साल देश को आईएएस अफसर देता है. जो की इस मामले में बिहार सबसे आगे है इसमें कोई शक नही है. जो की यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में एक बार फिर बिहार के युवाओं ने अपना लोहा मनवाया है.

दोस्तों आज के इस खबर में हम जिस IAS अफसर के सफलता के बारे में जाननेवाले है. दोस्तों बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवम कुमार टिबरेवाल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया है.

आपको बता दे की बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल के पिता प्रदीप टेकरीवाल पेसे से दवा दुकानदार हैं. माता संतोषी देवी गृहणी है. शिवम कुमार टिबरेवाल फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं.

दोस्तों शिवम ने कहा कि उन्होंने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद 10वीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से की. उसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई संत जेवियर्स मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट स्कूल से की. बचपन से ही शिवम की इच्छा थी कि वह आईएएस बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें.