हरियाणा के गायकों के 67 हरियाणवी गाने बैन, पुलिस की हिट लिस्ट में मासूम शर्मा समेत 29 गायक

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में कई गायकों के गानों को आपत्तिजनक करार देते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था और समाज पर नकारात्मक असर डालने वाले गानों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने सख्त कारवाई करते हुए 29 गायकों की सूची तैयार की है। हरियाणा पुलिस ने इन गायकों के 67 गानों को आपत्तिजनक करार देते हुए प्रतिबंधित कर दिया है। 


जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इन गानों पर बंदूक संस्कृति, अपराध, गैंगस्टरों और कानून का मजाक उड़ाने जैसे आरोप हैं। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) इन गानों को यूट्यूब, अमेजन म्यूजिक, स्पॉटिफाई, गाना और जियो सावन जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से हटवाने में लगी है।


मासूम शर्मा के गाने 
हरियाणा प्रदेश में गठित एसटीएफ की सूची के मुताबिक सबसे अधिक 19 आपत्तिजनक गाने हरियाणा के गायक मासूम शर्मा के हैं। इसी के साथ ही नरेंद्र भगाना और अमित सैनी रोहतकिया के 6-6 गाने शामिल हैं। आशु ट्विंकल के 8 गाने सूची में हैं। मनीषा शर्मा के 7 गाने (सभी युगल गीत) चिह्नित किए गए हैं। हालांकि, प्रतिबंधित होने से पहले ही इन गानों को इंटरनेट मीडिया पर लाखों की तदाद में लोग देख चुके हैं। 


हरियणा प्रदेश की गठित एसटीएफ की सूची के अनुसार कोर्ट में गोली नामक गाना खुलेआम कानून को चुनौती देता है। बीते 9 माहे में इसे यूट्यूब पर 3.2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने के बोल खुलेआम कोर्ट और न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ाते हैं। राहुल पुठी और आशु ट्विंकल का गाया यह गीत गैंगस्टरों का महिमामंडन करता माना गया है। 


आपको ये भी बता दें कि ट्यूशन बदमाशी का जैसे गानों में अपराध को हुनर के रूप में पेश किया गया है। वहीं 60 मुकदमे जैसे गीतों में हथियारों के साथ नायक की छवि गढ़ी गई है, तालिबान जैसे गानों में आतंकी संगठनों से संबंध जताने की बात भी सामने आई है।

हरियाणा प्रदेश के डीजीपी अजय सिंघल ने बताया कि प्रतिबंधित 67 गाने युवाओं को अश्लीलता, गन कल्चर व अपराध की तरफ आकर्षित कर रहे थे। इस प्रकार के गानों के कंटेंट की रूटीन में निगरानी हो रही है। गायक एक बार स्टेटस पाने के बाद एक बड़े प्रभावशाली बन जाते हैं और युवाओं को अधिक प्रभावित करते हैं।