राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रिसालिया खेड़ा में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालिया खेड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशन लाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोशन लाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास एवं समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा भावना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ विकसित करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक इंद्रजीत ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी सात दिनों तक स्वयंसेवक गांव में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जल संरक्षण, नशामुक्ति जागरूकता रैली, स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता तथा सेवा भावना का विकास करना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने समाज सेवा एवं राष्ट्र हित में कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य मुरारीलाल, श्याम लाल, जगसीर, पवन कुमार, मनोज कुमार, सोनिया, मुकेश, सुनील एवम् दीपक सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।