हरियाणा के सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज, एक फैंस का मोबाइल तोडऩे व गाली-गलौज करने के आरोप लगे

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के हरियाणवी गायक मासूम शर्मा (Haryana singer Masoom Sharma) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। सिंगर मासूम शर्मा विवादों के घेरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। नवसाल की पूर्व संध्या पर हिसार के तोशाम रोड़ स्थित एक रिसोर्ट में कार्यक्रम के दौरान उन पर एक फैंस का मोबाइल तोडऩे व गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं।

सेल्फी लेने पहुंचा था फैंस
पुलिस को शिकायत में इस बारे में मुलतानी चौक निवासी रिंकू ने आजाद नगर थाना में शिकायत दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में रिंकू ने बताया नये साल की संध्या पर तोशाम रोड पर एक रिसोर्ट में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन था। हरियाणवी गायक मासूम शर्मा (Haryana singer Masoom Sharma) इस दौरान आए हुए थे। परिजनों के साथ मैं कार्यक्रम देखने गया था। 


पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने बताया कि इसके बाद जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो वे जाने लगे। वहां कुछ लोग उनके साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे। इस पर मैं भी उनके पास सेल्फी लेने चला गया।


इसी दौरान मासूम शर्मा (Haryana singer Masoom Sharma) ने मेरा मोबाइल छीन कर जमीन पर फेंक दिया व स्क्रीन टूट गई। फिर उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बदसलूकी भी की। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच जारी है