हरियाणा के सिरसा में जेल वार्डन ने किया सुसाइड, मैं दरिंदों से हार गया लिखकर किया सुसाइड, दो अधिकारियों पर आरोप
mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में सिरसा से हैं। शहर सिरसा जिला जेल के वार्डन ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार सुसाइड करने से पहले वार्डन ने सुसाइ!ड नोट भी छोड़े, जिसमें उन्होंने डीएसपी सहित 2 अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं।
जेल वार्डन ने सुसाइड नोट में लिख्खा है मुझे ड्यूटी लगाने को लेकर इन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का दबाव बनाया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपनी ड्यूटी लगाने को लेकर इन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का दबाव बनाया।
सुसाइड से पहले वार्ड ने अपने पुत्र को फोन भी किया। उसने कहा कि दोनों अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर मैं जहरीला पदार्थ खा रहा हूं। मेरे बैग में जेल महानिदेशक और जेल सुपरिंटेंडेंट के नाम लिखा सुसाइड नोट रखा है। मैं इन दरिंदों से हार गया। अपना और मां का ख्याल रखना। बताया जा रहा है कि वार्डन के परिवार ने हुडा चौकी में दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है। इस शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।