नाथूसरी चौपटा में खड़ी रहती है अस्थाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, छह कर्मचारियों की ड्यूटी 

 
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा के बस स्टैंड में फायर ब्रिगेड विभाग की एक गाड़ी खड़ी रहती है। यहां पर अस्थाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी रहती है। यानि आग लगने या किसी आपात स्थिति के लिए मौके पर एक फायर ब्रिगेड (दमकल) की गाड़ी तैनात है, जो तुरंत मदद के लिए तैयार रहती है; यह फसली सीजन के चलते संवेदनशील जगह को लेकर अस्थायी रूप से खड़ी की जाती हैं। 

इस फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर 6 कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात है। इस गाड़ी पर पर एफओ नरेश कुमार, राजपाल, कर्ण सिंह, गौरी शंकर, एफएम अनिल कुमार व ड्राइवर रोहताश कुमार तैनात है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों व गाड़ी की यहां पर अस्थाई ड्यूटी है। यहां पर कर्मचारियों के लिए रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गाड़ी बस स्टैंड में खड़ी करके, बस स्टैंड में ही कर्मचारी रहते हैं। कर्मचारियों की 8-8 घंटे ड्यूटी रहती है। 

गाड़ी की स्थाई करने की लंबे समय से डिमांड 
बस स्टैंड परिसर में मार्च 2025 से गाड़ी तैनात की गई है। यहां पर गाड़ी स्थाई करने की मांग है। क्योंकि चौपटा क्षेत्र के कई गांवों की दूरी सिरसा से 40 से 50 किलोमीटर तक है। यहां पर अगर कोई आग की घटना होती है तो सिरसा से गाड़ी आने में काफभ्ी लंबा समय लग सकता है। इससे कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यहां पर स्थाई गाड़ी खड़ी करने की ग्रामीण भी लंबे समय से मांग कर रहे हैं।