हरियाणा में चोरी का आरोपी मेडिकल जांच के दौरान अस्पताल से हो गया फरार, पीएसआई समेत 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में पंचकूला से हैं। जिला पंचकूला में सब्जी मंडी से चोरी करने वाला एक चोर रिमांड के बाद मेडिकल के लिए ले जाते वक्त फरार हो गया। इस लापरवाही के लिए पीएसआई अनिल कुमार और सिपाही विकास को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार चोर के खिलाफ नया केस दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार को सेक्टर-14 में लगने वाली सब्जी मंडी में दुकानदार का गल्ला उठाकर भागने वाले चोर को दुकानदारों ने पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को सौंपा था। इस आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी दीपक के रूप में हुई थी। इसके बाद सोमवार को रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए सेक्टर-6 के सामानय अस्पताल में लेकर गई थी। इस दौरान आरोपी चोर मौका पाकर वह फरार हो गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं पीएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
इंदिरा कॉलोनी निवासी सतेन्द्र ने बताया कि वह पंचकूला की विभिन्न सब्जी मंडियों में सब्जी की फड़ी लगाता है। शनिवार को वह सेक्टर-14 की सब्जी मंडी में लकड़ी के टेबल पर फड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा था। सब्जी बिक्री से अर्जित करीबन 6 हजार रुपये उसने एक लिफाफे में डालकर टेबल पर रखा हुआ था।
जब सतेन्द्र सब्जी ठीक करने के लिए टेबल से उठा, तभी एक युवक वह लिफाफा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद शोर मचाने पर सतेन्द्र और पास में फड़ी लगाने वाले दीनानाथ ने आरोपी का पीछा किया और पावर कॉलोनी फेस-2 इंडस्ट्रियल एरिया के पास सडक़ पर उसे पकड़ लिया।
इस के बाद पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम चंडीगढ़ के रामदरबार निवासी दीपक कुमार बताया। हालांकि, उसके पास से चोरी की राशि बरामद नहीं हुई। इसी दौरान दुर्गा शक्ति पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची, इसे पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाना सेक्टर-14 पंचकूला लेकर गई। वहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था।
इसके बाद सोमवार को आरोपी चोर का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद सेक्टर-14 थाने के पीएसआई अनिल कुमार और सिपाही विकास उसे सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर गए थे। बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच होने के बाद पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकते ही चोरी का आरोपी चकमा देकर सामान्य अस्पताल से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम दीपक की तलाश कर रही थी, मगर वह कहीं नहीं मिला।
सृष्टि गुप्ता, डीसीपी, पंचकूला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, वहीं लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।