नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव गिगोरानी के युवक को 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित किया काबू
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव गिगोरानी के एक युवक को पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। सिरसा के एसपी दीपक सहारन के दिशा निर्देशानुसार "ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान" के तहत अवैध असला धारकों के खिलाफ चला जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में एक युवक को 32 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
सिरसा के सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नाथूसरी चौपटा से होते हुए गांव गिगोरानी की तरफ जा रही थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव गिगोरानी में एक युवक अपने पास 32 बोर का अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहा है । पुलिस पार्टी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव गिगोरानी में दबिश दी तो गांव की मोड़ पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया ।
उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वहां से भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने युवक राजेश उर्फ राका पुत्र प्रभु दयाल निवासी गांव गिगोरानी,जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध हथियारों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पते मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।