एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस ने लाखों रुपए की हेरोइन,22 हजार रुपए की राशि बरामद, महिला सहित एक युवक काबू

 
 mahendra india news, new delhi

सिरसा....पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ताबड़-तोड़ कार्रवाई करते हुए जिला की एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस की दो टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से महिला सहित एक युवक को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रुपए की 40 ग्राम 67 मिलीग्राम हेरोइन व 22,200 रुपए की राशि बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमेश ने बताया की एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव चक्क साहिबा की तरफ जा रही थी । इस दौरान गांव की तरफ से एक महिला पैदल आती हुई दिखाई दी ।

उक्त महिला ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर महिला पुलिस कर्मी व राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार आरोपी महिला रानी उर्फ राणो पत्नी वीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 चक्क साहिबा जिला सिरसा को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से लाखों रुपए की 30 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन व 22 हजार 200 रुपए की नगद राशि बरामद हुई ।

उन्होंने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस के उप निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव नानकपुर की तरफ जा रही थी । इस दौरान गांव की गली से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया । उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर आरोपी युवक हनुमान उर्फ बिल्लू पुत्र रामप्रताप निवासी गांव नानकपूर जिला सिरसा को गिरफ्तार कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 10 ग्राम 36 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

 स्टाफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच संबंधित थानों को सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा । जबकि आरोपी युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा रिमांड अवधि के दौरान से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।