गांव दड़बा कलां में लाइसेंसी हथियार से शादी समारोह में फायर करने के मामले में आरोपी काबू, फायर की वीडियो वायरल मामले में
वर्ष 2023 में नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के गांव दड़बा कलां में शादी समारोह के अवसर पर लाइसेंसी हथियारों से फायर कर आमजन की सुरक्षा खतरे में डालकर शांति भंग करने के मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधे श्याम ने बताया कि गुप्तचर विभाग के उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने शादी समारोह में हुए फायर की वीडियो वायरल मामले में नाथूसरी चौपटा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी । शिकायत के आधार पर नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने शादी समारोह में हथियारों से फायर करने की वीडियो वायरल मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में आईटी एक्ट,आर्मज एक्ट व भा.द.स. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
गौरतलब है की जांच के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने शादी समारोह में फायर करने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर चुकी है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव कागदाना को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । मामले की जांच जारी है जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ बड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी