नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में करीब 70 लाख रूपए की हेरोइन समेत आरोपी काबू, तीन दिन की रिमांड पर
सिरसा के एसपी दीपक सहारण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की नाथूसरी चोपटा थाना की कागदाना पुलिस चौकी ने करीब 70 लाख रूपए की 706 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में मुख्य सप्लायर को कागदाना क्षेत्र काबू कर लिया है । चौपटा थाना के एसएचओ राधेश्याम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सप्लायर आरोपी की पहचान औमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र मोहन लाल वासी बारु थाना राशमी जिला चितौडगढ (राजस्थान )के रूप में हुई है ।
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने कागदाना क्षेत्र से एक अन्य आरोपी कृष्ण लाल उर्फ किनो पुत्र रामस्वरुप निवासी छतरियां के कब्जा से 706 ग्राम हेरोइन बरामद कर जांच शुरू की थी । जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हेरोइन औमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र मोहन लाल वासी बारु थाना राशमी जिला चितौडगढ (राजस्थान ) से लेकर आया थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ थाना नाथुसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच के दौरान थाना नाथुसरी चौपटा की कागदाना पुलिस चौकी ने सप्लायर आरोपी को कागदाना क्षेत्र से काबू कर लिया थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ की जाएगी और पूछताछ में जो भी व्यक्ति नशा तस्करी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।