हरियाणा में सभी बैंक संदिग्ध बैंक निकासी होने पर करनी होगी तुरंत रिपोर्ट, आदेश जारी 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में एक अक्टूबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है। इसी को लेकर व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में सिरसा के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सभी बैंकों को एक दिन में 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी निकासी की दैनिक रिपोर्ट देनी होगी। 


विधानसभा आम चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते से 10 लाख रुपये से अधिक की ट्रांजेक्शन होती है तो उसे नोटिस किया जाए और उसकी सूचना आयकर विभाग सहित जिला प्रशासन को दें। डीसी ने बताया कि दस लाख से अधिक की बड़ी राशि की निकासी की किसी भी संदिग्ध प्रकृति के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। 

उन्होंने आह्वान किया कि सभी बैंक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए अलग से बैंक खाता खोलने, चेकबुक के साथ पासबुक जारी करने के लिए विशेष विंडो की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बैंक कैश मूवमेंट की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और पूरा रिकॉर्ड प्रॉपर तरीके से मेंटेन करें।